Nazm – Lagtaa Hai

ठंड में वो गुनगुनी धूप सा लगता है
जीने को नया बहाना सा लगता है

साँसों की तरह रहता है मुझ ही में वो
तन्हा आलम अब ख़त्म होता सा लगता है

शब महकती है उनके नाम से बेसबब
चाँद में वो ही रौशन हुआ सा लगता है

खामोशी में सुनता हूँ उनकी ही सदा
दिल हरसू उनसे रूबरू सा लगता है

मिल ही जाता है वो हर शक्ल-ओ-सूरत में
हर संगत में इबादत जैसा लगता है

कहना कुछ चाहूँ आ जाता है उनका ज़िक्र
मेरी बातों में एक सुरूर सा लगता है

उस झलक पे थमा मै ना था अकेला
मेरी याद, ग़म, वक़्त भी ठहरा सा लगता है

जिस्म की दूरी मिटाती नहीं रूह का चैन
खोना पाना लफ़्ज़ों का खेल सा लगता है

मुझ में शामिल है वो भी कहीं “मुख़्तसर”
ग़ैर होना बस जन्म का फ़ासला सा लगता है